Virat Kohli names MS Dhoni and AB de Villiers as his Favourite Batting Partners. Virat Kohli was in conversation with Kevin Pietersen on Instagram live and as stated by the former England cricketer, it was almost like two friends catching up after a long time. Pietersen and Kohli began the much-anticipated chat by discussing the lockdown due to the coronavirus pandemic.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम लाइव में अपने करियर के सबसे खराब समय के बारे में बताया.. कोहली ने कहा कि 2014 इंग्लैंड दौरा उनके करियर का सबसे खराब दौरा था...वहीं ये भी बताया कि वो कौन से बल्लेबाज हैं जिनके साथ उनको बल्लेबाजी करते हुए मजा आता है..कोहली ने अपने पसंदीदा बल्लेबाजी पार्टनर के रूप में एमएस धोनी और एबी डिविलियर्स को चुना..
#ViratKohli #RohitSharma #MSDhoni